कन्नौज हादसा: सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत

कन्नौज हादसा: सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण टक्कर, तेज रफ्तार के कारण हादसा
कन्नौज: बुधवार तड़के कन्नौज जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत हो गई। हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर तिरवा के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार, तड़के करीब 3:30 बजे एक स्कार्पियो तेज रफ्तार में चल रही थी। तभी डिवाइडर से टकराकर स्कार्पियो कई पलटी खाते हुए दूसरी लेन में आ गई। उस समय विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने स्कार्पियो को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कार्पियो कई मीटर तक घिसटती चली गई। स्कार्पियो में सवार 6 लोगों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। मरने वाले सभी डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे थे। मंगलवार को एक शादी में शामिल होने के बाद वे लखनऊ से वापस लौट रहे थे।
मृतकों के नाम:
 * अनिरुद्ध वर्मा (29), पुत्र पवन कुमार वर्मा, निवासी A-5 राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा
 * संतोष कुमार मौर्य, पुत्र जीत नारायण, निवासी राजपुरा भाग 3 भदोही संत रविदास नगर
 * अरुण कुमार, पुत्र अंगद लाल, निवासी तेरा मल मोतीपुर कन्नौज
 * नरदेव, पुत्र राम लखन गंगवार, निवासी नवाबगंज, बरेली
 * राकेश कुमार, पुत्र कलुआ सिंह, उम्र 38 वर्ष, निवासी जीवनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर
डॉ. जयवीर की हालत गंभीर होने से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। प्राचार्य डॉ. सीपी पाल ने बताया कि शव मॉर्च्यूरी में रख दिए गए हैं। पुलिस ने परिवार के लोगों और सैफई मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सूचना दे दी है।

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर को झपकी आने और तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है। स्कार्पियो ने पहले डिवाइडर को तोड़ा फिर कई पलटी खाकर दूसरी लेन में पहुंच गई। उस लेन में आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कार्पियो को चपेट में ले लिया। सुबह 3:43 बजे कंट्रोल रूम के नंबर पर हादसे की सूचना मिली।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की पहल, गंदगी दिखने पर कॉल करें टोल फ्री नंबर '1533'"

एक्सपायरी दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दवा माफिया एक्सपायरी तारीख बदलकर बेच रहा था दवाएं

मिर्ज़ापुर में 22 झोलाछाप को नोटिस: जांच के दौरान 4 झोलाछाप के चिकित्सालय को किया गया सील