सवारियों से भरी डग्गामार बस मिर्जापुर में पलटी, कई घायल


सवारियों से भरी डग्गामार बस मिर्जापुर में पलटी, कई घायल
सवारियों से भरी डग्गामार बस मिर्जापुर में पलटी, कई घायल
आज शाम करीब 5:30 बजे मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के धोबहा देवघटा गांव के पास एक डग्गामार विक्रम बस (UP 63 T 9710) अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा तब हुआ जब जनपद मिर्जापुर से विभिन्न स्थानों जैसे पटेहरा, दीपनगर, संत नगर और कोटा घाट होते हुए हलिया मतवार तक जा रही बस का स्टेरिंग फेल हो गया। इस कारण बस लगभग तीन फीट ऊंचे पुल से नीचे गिर गई।

बस में 25 यात्री सवार थे, जिनमें से एक दर्जन से अधिक को मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के लिए सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। हालांकि, अधिकांश यात्री सुरक्षित अपने घर लौट गए हैं। घायलों में एक 55 वर्षीय महिला, बसंती, पत्नी समारू, को हल्की चोटें आईं, जिनका उपचार जारी है। पुलिस बल के साथ मौके पर थाना अध्यक्ष लालगंज, हलिया और संत नगर के अधिकारी उपस्थित हैं।

बस मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके एक रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे हैं। घटना के बाद क्षेत्र में शांति बनी हुई है और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की पहल, गंदगी दिखने पर कॉल करें टोल फ्री नंबर '1533'"

एक्सपायरी दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दवा माफिया एक्सपायरी तारीख बदलकर बेच रहा था दवाएं

मिर्ज़ापुर में 22 झोलाछाप को नोटिस: जांच के दौरान 4 झोलाछाप के चिकित्सालय को किया गया सील