75 साल पुराने विद्यालयों को एक करोड़ तक की मदद

75 साल पुराने विद्यालयों को एक करोड़ तक की मदद: उत्तर प्रदेश सरकार की अलंकार प्रोजेक्ट योजना
मिर्जापुर, 29 नवंबर 2024
75 साल पुराने विद्यालयों को एक करोड़ तक की मदद उत्तर प्रदेश सरकार ने 75 वर्ष पुराने विद्यालयों के जीर्ण भवनों के पुनर्निर्माण के लिए महत्वाकांक्षी 'अलंकार प्रोजेक्ट योजना' की शुरुआत की है। इस योजना के तहत स्कूलों को उनकी छात्र संख्या के आधार पर 25 लाख से लेकर 1.25 करोड़ रुपये तक की धनराशि दी जाएगी।

जिलाधिकारी सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विशाल कुमार ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य 2023 में 75 वर्ष पूरे कर चुके, या अगले 2-3 वर्षों में करने वाले विद्यालयों को पुनर्निर्माण के लिए मदद प्रदान करना है। चयनित कॉलेजों को कुल परियोजना राशि का 25% स्वयं जुटाना होगा।

योजना के मुख्य बिंदु:

300 से 500 छात्रों वाले विद्यालय को ₹25 लाख

501 से 1000 छात्रों वाले को ₹50 लाख

1001 से 1500 छात्रों के लिए ₹75 लाख

1501 से 2000 छात्रों तक ₹1 करोड़

2001 से अधिक छात्रों के लिए ₹1.25 करोड़ तक की मदद


निगरानी और कार्यान्वयन
योजना की प्रगति की निगरानी के लिए जिला और तहसील स्तर पर कमेटियां बनाई जाएंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक आर.के. दीक्षित ने बताया कि प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन लोक निर्माण विभाग और कॉलेज प्रबंधन समितियों के माध्यम से होगा।

इस अवसर पर कई विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों ने अपने सुझाव और समस्याएं साझा कीं। कुछ प्रधानाचार्यों ने क्राइटेरिया के तहत 75 वर्ष की सीमा पर छूट की मांग की, जिसे लेकर सीडीओ ने भविष्य में प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया।

संस्कृत विद्यालयों से प्रेरणा
जिला विद्यालय प्रबंधक महासभा के अध्यक्ष शशि भूषण दुबे ने सुझाव दिया कि संस्कृत विद्यालयों की तर्ज पर एडेड कॉलेजों से भी 10% संचित धन लिया जाए और प्रबंधन समितियों को निर्माण का जिम्मा सौंपा जाए।

अलंकार प्रोजेक्ट योजना से पुराने विद्यालयों के पुनरुद्धार की उम्मीद है और इसे शिक्षा क्षेत्र में सुधार का बड़ा कदम माना जा रहा है।
For Quality & Reasonable price products 
Click here 👇 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की पहल, गंदगी दिखने पर कॉल करें टोल फ्री नंबर '1533'"

एक्सपायरी दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दवा माफिया एक्सपायरी तारीख बदलकर बेच रहा था दवाएं

मिर्ज़ापुर में 22 झोलाछाप को नोटिस: जांच के दौरान 4 झोलाछाप के चिकित्सालय को किया गया सील