मिर्जापुर में बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुंदेलखंडी वार्ड के सभासद सतीश केसरवानी को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है।

मिर्जापुर में बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए       बुंदेलखंडी वार्ड के सभासद सतीश केसरवानी को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। 
बीजेपी जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने यह जानकारी दी है।

केसरवानी ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी पर अपमान और मारपीट का आरोप लगाया था। उन्होंने इस मामले में मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को भी शिकायत भेजी थी। साथ ही अपने वार्ड की उपेक्षा का भी आरोप लगाया था।

पार्टी संगठन ने इस मामले की जांच की, जिसमें केसरवानी के सभी आरोप गलत पाए गए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 5 जनवरी को केसरीवानी से सफाई मांगी गई थी। क्षेत्रीय अध्यक्ष और जिला प्रभारी से चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि केसरीवानी लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे और अनुशासनहीनता दिखा रहे थे। इसी वजह से पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निकाल दिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की पहल, गंदगी दिखने पर कॉल करें टोल फ्री नंबर '1533'"

एक्सपायरी दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दवा माफिया एक्सपायरी तारीख बदलकर बेच रहा था दवाएं

मिर्ज़ापुर में 22 झोलाछाप को नोटिस: जांच के दौरान 4 झोलाछाप के चिकित्सालय को किया गया सील