मिर्जापुर की "हर घर जल योजना" की झांकी गणतंत्र दिवस परेड में दिखाई जाएगी।
मिर्जापुर की "हर घर जल योजना" की झांकी गणतंत्र दिवस परेड में दिखाई जाएगी।
इसमें शादी बनकट गांव की जल सहेली चंदा भारती और उनके पति कृष्ण प्रताप भाग लेंगे। दिल्ली में 76वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में यह झांकी प्रस्तुत की जाएगी। जल निगम के अधिकारी राजेंद्र कुमार ने गुरुवार को चंदा और कृष्ण को दिल्ली के लिए रवाना किया।
मिर्जापुर "हर घर जल योजना" की झांकी गणतंत्र दिवस परेड में दिखाई जाएगी। जल जीवन मिशन के तहत अच्छे काम करने वाले 5 जिलों में मिर्जापुर को चुना गया है। बाकी जिले हैं – बुलंदशहर, देवरिया, गोरखपुर और रायबरेली। मिर्जापुर के लिए गर्व की बात है कि इसे राष्ट्रीय स्तर पर झांकी में शामिल किया गया।
शादी बनकट गांव की जल सहेली चंदा भारती और उनके पति कृष्ण प्रताप झांकी में भाग लेंगे। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ने चंदा और उनके पति को निमंत्रण भेजा। अधिकारी राजेंद्र कुमार ने इसे मिर्जापुर की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की एक अहम योजना है, जिस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस आयोजन में अन्य अधिकारी जैसे श्याम बचन, सुनील कुमार सिंह, मनोज राय और अन्य विशेषज्ञ मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें