मिर्जापुर में 21 जनवरी तक स्कूल बंद: कक्षा 8 तक अवकाश, शिक्षक करेंगे हाजिरी दर्ज
मिर्जापुर में 21 जनवरी तक स्कूल बंद: कक्षा 8 तक अवकाश, शिक्षक करेंगे हाजिरी दर्ज
मिर्जापुर में लगातार ठंड बढ़ने और तापमान गिरने की वजह से जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिए हैं कि सभी बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे।
रविवार को जिले में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंड के कारण आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। हालांकि, स्कूलों में शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और अन्य कर्मचारियों को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक आना होगा। इस दौरान वे सरकारी कामों जैसे डीबीटी, यू-डायस, अपर आईडी आदि का निपटारा करेंगे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने साफ कहा है कि यदि कोई स्कूल बच्चों को बुलाता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी स्कूल प्रमुखों को आदेश का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें