शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से यूपी पुलिस के सिपाही की मौत हो गई
शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से यूपी पुलिस के सिपाही की मौत हो गई।
सिपाही शाहरुख अमरोहा के रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव बलदाना हीरा सिंह के रहने वाले थे।
सिपाही की गर्दन कटकर लटक गई
शाहजहांपुर के कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज में चाइनीज मांझे से सिपाही की गर्दन कटकर लटक गई। उसकी सड़क पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। शनिवार को सिपाही शाहरुख हसन ड्यूटी पर जा रहा था, तभी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया।
बाइक की स्पीड तेज थी। ब्रेक मारा, लेकिन तब तक गर्दन कट चुकी थी। राहगीर तुरंत कॉन्स्टेबल को मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शी सुमित दीक्षित ने बताया कि मैं दुकान के सामने खड़ा था। कॉन्स्टेबल बाइक से जा रहे थे, तभी एक तरफ पतंग कटकर आई। मांझा सिपाही की गर्दन में लिपट गया, तभी बच्चे ने दूसरे छोर से मांझा खींच लिया।
सिपाही ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पूरी गर्दन कट गई। सिपाही बाइक से नीचे सड़क पर गिर पड़े। कुछ सेकेंड में उनकी मौत हो गई।
सिपाही के शव को किया गया सुपुर्द-ए-खाक
रविवार सुबह सिपाही के शव को पैतृक गांव में राजकीय सम्मान से सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इससे पहले मृतक सिपाही को पुलिस कर्मियों ने सलामी दी। मृतक सिपाही के जनाजे में पूरा गांव उमड़ आया। नम आंखों से सिपाही को अंतिम विदाई दी गई।
भाई ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई FIR
घटना को लेकर सिपाही शाहरुख हसन के छोटे भाई साजिद हसन ने अज्ञात के खिलाफ चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। एफआईआर में आरोप लगाया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य किया गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें