20 जनवरी 2025 तक कराएं फार्मर रजिस्ट्री, नहीं तो हो
20 जनवरी 2025 तक कराएं फार्मर रजिस्ट्री, नहीं तो हो सकते हैं सम्मान निधि से वंचित
मीरजापुर जनपद में एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के तहत फार्मर रजिस्ट्री कैम्प की शुरुआत 2 दिसंबर 2024 से हो चुकी है। यह कैम्प 595 राजस्व ग्रामों में कृषि, राजस्व और पंचायत सहायक कार्मिकों की मदद से आयोजित किया जा रहा है।
अब तक, 4 जनवरी 2025 तक कुल 56,075 किसानों ने रजिस्ट्री करा ली है, जबकि लक्ष्य 2,85,884 का है। तहसीलवार आंकड़े इस प्रकार हैं:
चुनार तहसील: लक्ष्य 87,671, रजिस्ट्री कराई 20,140 किसानों ने।
मड़िहान तहसील: लक्ष्य 32,152, रजिस्ट्री कराई 5,383 किसानों ने।
लालगंज तहसील: लक्ष्य 48,711, रजिस्ट्री कराई 6,802 किसानों ने।
सदर तहसील: लक्ष्य 1,17,350, रजिस्ट्री कराई 23,750 किसानों ने।
सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि वे अपने ग्राम के जन सेवा केंद्र (सीएससी) पर जाकर अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और खतौनी के साथ फार्मर रजिस्ट्री जरूर कराएं। 20 जनवरी 2025 तक रजिस्ट्री न कराने पर, वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं।
जो किसान भाई अभी तक रजिस्ट्री नहीं करा पाए हैं, वे जल्दी से जल्दी अपना फार्मर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें