मिर्जापुर में टीबी मुक्त भारत मिशन के तहत एक अच्छी पहल

मिर्जापुर में टीबी मुक्त भारत मिशन के तहत एक अच्छी शुरुआत 
खुशबू हॉस्पिटल, देवर्षि नगर की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. खुशबू शिखांगी ने 40 टीबी मरीजों की मदद करने का जिम्मा लिया है।

डॉ. खुशबू ने मरीजों को खाने की पोषण किट दी और उनके पूरे इलाज में मदद करने का वादा किया। उन्होंने यह भी कहा कि इन मरीजों की आंखों से जुड़ी कोई भी समस्या हो, तो उसका इलाज मुफ्त में किया जाएगा।

इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने भी इस अच्छे काम में मदद की। उन्होंने मरीजों को कंबल, तौलिया, गंजा (टोपी), बिस्कुट और रोजमर्रा की जरूरी चीजें बांटी।


कार्यक्रम में डॉ. कृष्णा सिंह ने टीबी मरीजों के लिए अच्छे खाने की जरूरत पर जोर दिया और समाज से मरीजों के साथ भेदभाव न करने की अपील की।

टीबी विभाग के जिला समन्वयक सतीश शंकर यादव ने बताया कि ऐसे सामाजिक सहयोग से भारत 2025 तक टीबी मुक्त देश बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

इस कार्यक्रम में डॉ. आनंद कुमार सिंह, नंदिनी मिश्रा, कृष्णा सिंह, सविता वर्मा, दीपा सर्रोफ़, परमजीत और टीबी विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। यह पहल टीबी मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाने में बहुत मददगार साबित होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की पहल, गंदगी दिखने पर कॉल करें टोल फ्री नंबर '1533'"

एक्सपायरी दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दवा माफिया एक्सपायरी तारीख बदलकर बेच रहा था दवाएं

मिर्ज़ापुर में 22 झोलाछाप को नोटिस: जांच के दौरान 4 झोलाछाप के चिकित्सालय को किया गया सील