तालाब की जमीन पर बने मकानों को लेकर विवाद, 23 परिवारों को नोटिस, ग्राम प्रधान ने लगाया गलत मापी का आरोप
तालाब की जमीन पर बने मकानों को लेकर विवाद, 23 परिवारों को नोटिस, ग्राम प्रधान ने लगाया गलत मापी का आरोप
मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र के केवटावीरी अख्तियारपुर गांव में तालाब की जमीन पर कथित अतिक्रमण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। राजस्व टीम ने क्षेत्र की आराजी संख्या 270 में 0.7080 हेक्टेयर भूमि को तालाब की भूमि मानते हुए सर्वे किया और 23 परिवारों को 8 मई को मकान खाली करने का नोटिस चस्पा किया। तहसीलदार सदर ने 30 दिसंबर 2023 को हटाने का आदेश जारी किया था।
इस मामले में ग्राम प्रधान इसरावती देवी ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मुलाकात कर राजस्व टीम पर गलत मापी और सीमांकन का आरोप लगाया। उनका कहना है कि जांच के दौरान स्थानीय लोगों को सूचित नहीं किया गया और आबादी की भूमि का उल्लेख किए बिना गलत सीमांकन किया गया। उन्होंने बताया कि तालाब के चारों ओर पुलिया भी बनाई गई थी, और वर्तमान में तालाब अपनी निर्धारित जगह पर मौजूद है, जिसमें पानी भी भरा हुआ है।
ग्राम प्रधान ने यह भी बताया कि जिन मकानों को हटाने का आदेश मिला है, वे 100-120 वर्ष पुराने हैं और लोगों के पूर्वजों द्वारा बनाए गए थे। मकान खाली कराने की स्थिति में लगभग 200 लोग बेघर हो सकते हैं। साथ ही, तालाब का पहले ही सौंदर्यीकरण कराया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच और न्याय का भरोसा दिलाया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें