मिर्जापुर कलेक्ट्रेट में 24 घंटे का कंट्रोल रूम शुरू, आपदा में मिलेगी तुरंत मदद



मिर्जापुर कलेक्ट्रेट में 24 घंटे का कंट्रोल रूम शुरू, आपदा में मिलेगी तुरंत मदद

मिर्जापुर: जिला कलेक्ट्रेट परिसर में अब 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम शुरू हो गया है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर यह इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर बनाया गया है, जिससे किसी भी आपदा के समय तुरंत मदद मिल सके।

यह कंट्रोल रूम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत काम करेगा और दिन-रात 24 घंटे चालू रहेगा। मदद के लिए इसका फोन नंबर 05442-256357 है।

तीन शिफ्ट में तैनात होंगे अधिकारी और कर्मचारी:

सुबह 6 से शाम 6 बजे तक: प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश पांडेय ज़िम्मेदारी निभाएंगे।

शाम 6 से सुबह 6 बजे तक: तहसील सदर के प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव कार्यभार संभालेंगे।


कर्मचारियों की शिफ्ट इस तरह होंगी:

1. सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक: वरिष्ठ सहायक जगदीश कुमार (सेवायोजन कार्यालय)


2. दोपहर 2 से रात 10 बजे तक: कनिष्ठ सहायक शुभम कुमार (सिरसी बांध प्रखंड)


3. रात 10 से सुबह 6 बजे तक: कनिष्ठ सहायक सतीश कुमार (बाण सागर खंड-5)



इस तरह अब मिर्जापुर में किसी भी आपदा या इमरजेंसी स्थिति में लोग कभी भी मदद ले सकते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की पहल, गंदगी दिखने पर कॉल करें टोल फ्री नंबर '1533'"

एक्सपायरी दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दवा माफिया एक्सपायरी तारीख बदलकर बेच रहा था दवाएं

मिर्ज़ापुर में 22 झोलाछाप को नोटिस: जांच के दौरान 4 झोलाछाप के चिकित्सालय को किया गया सील